Google Account Kaise Banaye – हे दोस्तों डिजिटल दुनिया में आकर हम सब को डिजिटल डिवेलप होना है इसलिए हम सबको पर्स चाहिए एक गूगल अकाउंट की क्योंकि गूगल ऐसा एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का कंपनी है जिसके पास दुनिया के लगभग सब इंफॉर्मेशन होता है और इसलिए हम सब को चाहिए एक New Google Account Kaise Banaye, अगर गूगल अकाउंट नहीं है तो हम गूगल के साथ कोई संबंध नहीं बना सकते हैं।
Djtechhindi.com/Google-Account
इसीलिए आज हम यहां पर सीखेंगे कैसे गूगल अकाउंट बनाया जाता है। एक गूगल अकाउंट की मदद से हम सब गूगल के जितने सारे सर्विस ऐसे उसको लाभ उठा सकते हैं इसलिए हम सबको जरूरत है एक गूगल अकाउंट की।
अगर अब एक नया फोन खरीदते हैं तो पहले वह आपके पास से मांगते हैं आपका गूगल अकाउंट देकर साइन इन कीजिए। agar aapke pass koi Google account nahin hai to aap isko upyog nahin kar paoge isliye pahle jaruri hai aapke pass OK Google account hona।
गूगल अकाउंट बनाने से पहले हम सबको जनना चाहिए ए गूगल अकाउंट होता क्या है और क्यों इतना जरूरी है गूगल अकाउंट को तो चलिए पहले हम उसको जानकारी लेते हैं क्या एक गूगल अकाउंट क्या होता है !
Menu
गूगल अकाउंट क्या है ?
गूगल को जितने सारे सर्विस एसे उसको इस्तेमाल करने के लिए एक परिचय पत्र होना चाहिए और वह परिचय पत्र हमारे वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड की जैसी नहीं है गूगल खुद हम सबको पास से पर्सनल इंफॉर्मेशन लेकर एक अकाउंट देते हैं जैसे कि बैंक की अकाउंट होता है वैसे। इसको हम कहते हैं गूगल अकाउंट जिस का शॉर्ट फॉर्म है जीमेल अकाउंट।
जीमेल अकाउंट असली में एक ईमेल अकाउंट है जो गूगल द्वारा दिया जाता है इसलिए उसका नाम है जीमेल अकाउंट। Ek Gmail account hone se अब गूगल के जितने सारे प्रोडक्ट है उसको यूज करना आसान हो जाता है जैसे गूगल के जितने प्रोडक्ट है उसका लिस्ट मैंने नीचे दिया है इसका उपयोग करने के लिए आपको जरूरी है एक गूगल अकाउंट को
गूगल की जितनी भी सर्विस है उसका एक छोटा सा लिस्ट मैंने ऊपर में दिया है अब खुद पढ़ लीजिए इतने सारे प्रोडक्ट को यूज करने के लिए आपका जरूरी है एक गूगल अकाउंट होना या नहीं जीमेल अकाउंट होना अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आप यह सारे प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर पाओगे।
और अगर आपके पास कोई गूगल अकाउंट नहीं है तो आपका जरूरत है एक नया गूगल अकाउंट बनाना और इसीलिए हम आज सीखेंगे कैसे एक New Google Account Kaise Banaye , हो सकता है कि आपके पास सिर्फ मोबाइल फोन है तो भी आप एक गूगल अकाउंट मोबाइल फोन से बना पाओगे। मैंने यहां पर जो तरीका बताऊंगा वह तरीके से आप मोबाइल फोन जिओ मोबाइल या फिर कंप्यूटर लैपटॉप से भी गूगल अकाउंट बना सकते हो।
New Google Account Kaise Banaye
मॉडर्न दुनिया में एक स्मार्टफोन सबके पास होता है जिसके हम कहते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन और इसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक नया गूगल अकाउंट बनाना पड़ेगा तो चलिए देखते हैं हर स्टेप को जिस स्टेप को इस्तेमाल करके हम एक New Google Account बनाऊंगा।
पहले आप जिस Phone को यूज करते हैं उस फोन का कोई भी एक ब्राउज़र खोल लीजिए वह हो सकता है गूगल क्रोम ब्राउजर या फिर माइक्रोसॉफ्ट का एज ब्राउजर या फिर फायरफॉक्स ब्राउजर कोई भी ब्राउज़र इस्तेमाल करके आप एक गूगल अकाउंट बना सकते हो। Google Account Kaise Banaye
आपका मोबाइल से ब्राउज़र को ओपन करने की बात ऊपर में एक घर है जिसको हम कहते एड्रेस बार वह पर क्लिक करके आपको लिखना है www.google.com aur ओर साइट मै जहां पर Search लिखा हुआ है वह पर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा जिसका बीच में गूगल का लोगो हुआ होगा और उसके नीचे भी कुछ लिखने का जगा दिया जाएगा।
Djtechhindi.com/Google-Account
Next Step :: वहां पर आपको लिखना होगा क्रिएट ए न्यू जीमेल / Create a new Gmail, इसको लिखने के बाद फिर से सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और एक नया पेज आपके पास आ जाएगा जहां पर देखना होगा लिखा हुआ है https://accounts.google.com>signup , यहां पर आपको क्लिक करना है।
Djtechhindi.com/Google-Account
Next Step :: क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको आपका पर्सनल सारे डिटेल्स को देना है जैसे वह पर आपके पास पूछेगा अब का नेम मतलब नाम क्या है और नाम के पहले पार्ट फर्स्ट नेम के घर में और टाइटल को लास्ट नेम के घर में देना होगा उसके बाद आपका एक यूजरनेम सिलेक्ट करना है।
Djtechhindi.com/Google-Account
यूजर नेम क्या है ?
हम सबको जाना चाहिए तेजो यूजरनेम अभी हम बताया है ए यूजर नेम क्या होता है यूजरनेम होता है एक स्पेशल और पार्सनल नेम यानी नाम जिसके काम है सिर्फ मेरे को इनफॉर्म करना मतलब हम सब को एक नाम होता है उस नाम से हम सबको एक परिचित होता है ऐसे ही इंटरनेट की दुनिया में यह जो नेम है इसको कहते हैं यूजर नेम।
यहां पर मैं एक यूजर हूं और मेरा एक अलग से परिचय होगा इंटरनेट की दुनिया में जिसके जरिए ही नाम होगा उसको हम कहते हैं यूज़र नेम और एक गूगल अकाउंट बनाने के लिए हमको और सभी को यूजरनेम को बहुत जरूरी है। मुझे मालूम है आपका यूजर नेम क्या है इसको जानकारी मिल गया है। और भी जानने के लिए हमारा ईमेल आईडी को देखिए यह एक यूजरनेम है djtechhindi.com@gmail.com ।
Djtechhindi.com/Google-Account
ऊपर में दिया गया जो ईमेल एड्रेस है मेरे इस एड्रेस में पहले जो भाग है djtechhindi यह एक नेम है जो जीमेल के साथ जुड़ा हुआ है यह दोनों मिलकर एक यूजरनेम हुआ है इसके जरिए अगर किसी ने मेरे पास कुछ भेजते हैं तो सीधा मेरा इस अकाउंट पर यानी एड्रेस पर आ जाएगा इसको हम कहते हैं यूजर नेम।
Next Step :: ऐसा एक यूजरनेम सिलेक्ट करना है जिस यूजरनेम को और किसी ने नहीं दिया है अगर वह यूजरनेम किसी ने यूज किया है तो आपको एड्रेस यानी यूजरनेम नहीं मिलेगा यहां पर आपका बहुत ही धन धना होगा उसके बाद ऑप्शन है पासवर्ड देने का पासवर्ड होता है आपका घर का जो चाबी है उसके तरह।
पासवर्ड क्या होता है ?
अगर अब घर से कहीं पर भी निकलते हो तो क्या करते हो अब घर को क करते हो और उस लॉक का एक चिड़िया भी होता है जिसको हम की कहते हैं वह की के बिना आपका ब्लॉक नहीं खुलने वाला है पासवर्ड भी ऐसा एक की है जिसके बिना आपका वह जीमेल अकाउंट नहीं खुल पाएगा।
क्योंकि एक ईमेल अकाउंट के पास बहुत सारे इंफॉर्मेशन रहते हैं इसलिए अगर किसी ने आपका जीमेल अकाउंट को खोला तो आपके सारे इंफॉरशन ले सकते हैं इसलिए हम हमारा जीमेल अकाउंट को एक पासवर्ड के द्वारा लॉकर देता है इसके हम पासवर्ड कहते हैं।
Next Step :: आपका पर्सनल username aur password सिलेक्ट करने के बाद आपको अब का डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म का तिथि देना होगा उसके बाद सिलेक्ट करना है अब का लिंक किया है यानी आप पुरुष या महिला है उसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर है उसको भी डालना है और उसके बाद एक ईमेल एड्रेस देना होगा जिसके जरिए अगर आपका नया ए जीमेल अकाउंट खो जाता है कुछ भी हो जाता है तो आप रियोस्टो कर पाओगे।
इतने सारे करने के बाद आपको अब का लोकेशन या नहीं आपका कंट्री सिलेक्ट करना है और कांटी सिलेक्ट करने के बाद आपक कंटिन्यू का ऑप्शन है उसको क्लिक करना है।
Next Step :: नेक्स्ट ऑप्शन में आपको एक नया पेज पर ले जाएगा वह पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड जिसको शॉर्ट में ओटीपी कहते हैं वह दिया जाएगा यह ओटीपी आपका जो मोबाइल नंबर पहले अपने दिया है उस नंबर पर आएगा उसको यह पर देना होगा यह देने से आपका मोबाइल वेरीफाई होगा और वेरीफाई करना भी जरूरी है क्योंकि यह जो जीमेल आईडी अपने क्रिएट करना चाहता है यह आपका ही है या नहीं कोई और तो नहीं क्रिएट कर रहा है इसलिए आपके एवेरीफाई होना जरूरी है।
Next Step :: मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अब को दान करना होगा और इसके बाद आपके पास गूगल का एक पॉलिसी सर्विस का पे जाएगा जिसमें आपको सब बताते हैं गूगल आपके पास एक क्या लेगा और उसके बदले में आपको क्या क्या देगा इसको आपको एग्री करना है नीचे में ऑप्शन होता है एक कैंसिल का और एक आई एग्री का यहां पर आई एग्री का ऑप्शन आपको चुना है और जब आप आई एग्री का ऑप्शन सुनोगे तब नया इक पेज पर आप को ले जाएगा।
Djtechhindi.com/Google-Account
जहां पर आपको बताएगा वेलकम आपका गूगल अकाउंट क्रिएट हो चुका है और आपका जो नया ईमेल अकाउंट है वह भी यहां पर दिखाई देगा और उसके नीचे में एक ऑप्शन होगा जहां पर लिखा हुआ होगा कंटिन्यू / Continue ।
कंटिन्यू ऑप्शन में अगर आप क्लिक करोगे तो आपका एक नया पेज पर ले जाएगा जहां पर आपको पर्सनल सारी इनफार्मेशन होगा अगर आप चाहते हैं तो यहां पर से आपका सारी डिटेल्स पर्सनल डिटेल्स भी आप चेंज कर पाओगे।
👉👉 तो अब कहां एक नया गूगल अकाउंट क्रिएट हो चुका है अब आसानी से आप गूगल अकाउंट के द्वारा जितने सारे सर्विस आप उपयोग करना चाहोगे वह कार पाओगे। गूगल के जितने सारे सर्विस है उतने सर्विस को आसानी से इसी गूगल अकाउंट को यूज करके यूज़ करना है तो सिर्फ वहां पर जाकर साइन इन करना पड़ेगा अब का पासवर्ड के साथ।
यहां पर किसी आर्टिकल पर मैंने आपका बताया किस तरीके से एक New Google Account Kaise Banaye jate hain, तो मैं उम्मीद करता हूं अब का इसी आर्टिकल से जरूर कुछ मिला है जिसके जरिए आप एक नया गूगल अकाउंट क्रिएट किया है। अगर आपको आपका पुराना एक गूगल अकाउंट डिलीट करना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वह भी देख लीजिए किस तरीके से एक गूगल अकाउंट को डिलीट करना है।